पाकिस्तान में कोरोना के मामले 2 लाख पार

Corona cases exceeded 2 lakhs in Pakistan
पाकिस्तान में कोरोना के मामले 2 लाख पार
पाकिस्तान में कोरोना के मामले 2 लाख पार

इस्लामाबाद, 28 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 201,414 हो गई है, जबकि 4,098 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। रविवार को यह जानकारी दी गई।

डॉन न्यूज के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) की शनिवार को हुई बैठक में 21 और 26 जून को किए गए परीक्षणों की तुलना की गई और पाया गया कि देश भर में नए मामलों की संख्या एक दिन में लगभग 40 प्रतिशत घटकर 7,000 से 4,000 हो गई।

उन्होंने एहतियाती उपायों, परीक्षण, स्मार्ट लॉकडाउन और जागरूकता अभियानों जैसे विभिन्न कारकों पर चर्चा की, जिनका नए मामलों की संख्या में कमी लाने में योगदान हो सकता है।

यह देखा गया कि सिंध में परीक्षणों की संख्या में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो देश में सबसे अधिक प्रभावित है और जहां अब तक 78,267 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

कुल 72,880 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब प्रांत है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा (25,380), इस्लामाबाद (12,206), बलूचिस्तान (10,261), गिलगित-बाल्टिस्तान (1,417) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (1,003) हैं।

बैठक में शामिल लोगों ने यह भी उल्लेख किया कि कोविड-19 लक्षणों वाले रोगियों की संख्या में गिरावट आई है।

Created On :   28 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story