आगरा में कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार

Corona cases rise in Agra, suspicion over Tajs persistence remains
आगरा में कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार
आगरा में कोरोना मामलों में तेजी, ताज के दीदार पर संशय बरकरार
हाईलाइट
  • आगरा में कोरोना मामलों में तेजी
  • ताज के दीदार पर संशय बरकरार

आगरा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। आगरा में कोविड-19 के तेजी से फैलते मामलों के बीच जिला प्रशासन इस बात को लेकर असमंजस में है कि सोमवार से ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला जाए या नहीं।

केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने बीते सप्ताह एएसआई इमारतों को सुरक्षा और एसओपी का ध्यान रखते हुए छह जुलाई से खोलने के इजाजत दिए थे। ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने का निर्णय शाम में जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आगरा कि स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां बीते 24 घंटों में 15 नए मामले आए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है। वहीं शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। अबतक 1,053 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 90 लोगों की इस महामारी से अबतक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां रिकवरी दर 82.04 प्रतिशत है।

Created On :   5 July 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story