उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 697 मौतें

Corona infect number crosses 23 thousand in Uttar Pradesh, 697 deaths so far
उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 697 मौतें
उप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 697 मौतें

लखनऊ, 30 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना जारी है, तभी तो मंगलवार को 672 नए मरीज सामने आए और इसके साथ संक्रमितों की संख्या 23,657 तक जा पहुंची। संक्रमण से अब तक 697 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अब तक 16,084 लोग वायरस से मुक्त भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को सबसे ज्यादा 151 नए मरीज गाजियाबाद में मिले हैं। इसके बाद 97 गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में और 30 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 11, आगरा में 8, कानपुर शहर में 18, कानपुर देहात में 3, सहारनपुर में 14, फिरोजाबाद में 3, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 9, रामपुर में 3, जौनपुर में 10, बस्ती में 3, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में 12, बुलंदशहर में 14, सिद्धार्थनगर में 11, अयोध्या में 2, गाजीपुर में 1, अमेठी में 4, प्रयागराज में 20, संभल में 7, बहराइच में 1, संत कबीर नगर में 2, प्रतापगढ़ में 1, मथुरा में 17, सुलतानपुर में 1, गोरखपुर में 19, देवरिया में 1, रायबरेली में 1, लखीमपुर खीरी में 1, गोंडा में 8, बरेली में 11, इटावा में 4, हरदोई में 6, फतेहपुर में 1, कौशांबी में 3, कन्नौज में 1, पीलीभीत में 3, शामली में 4, बलिया में 15, जालौन में 13, बदायूं में 4, बलरामपुर में 3, झांसी में 19, चित्रकूट में 3, मैनपुरी में 1, मिर्जापुर में दो, फरु खाबाद में 7, उन्नाव में 5, बागपत में दो, औरैया में 1, हाथरस में 3, मऊ में एक, चंदौली में 13, शाहजहांपुर में 6, कासगंज में 1, कुशीनगर में 8 और हमीरपुर में 3 नए मरीज मिले हैं।

Created On :   1 July 2020 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story