बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 7 हुई

Corona infected woman dies in Bihar, total death toll is 7
बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 7 हुई
बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, कुल मृतकों की संख्या 7 हुई

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने आईएएनएस को बताया, पटना के आलमगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। महिला को दस मई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें नालंदा मेडिकल कलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

उन्होंने बताया कि मृतक महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से इससे पहले छह लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार वृद्घि हो रही है। बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं और कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 879 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 390 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

Created On :   13 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story