दिल्ली में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर अब 67 फीसदी, पर रोजाना 60-65 मौतें

Corona infection cure rate now 67% in Delhi, but 60-65 deaths daily
दिल्ली में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर अब 67 फीसदी, पर रोजाना 60-65 मौतें
दिल्ली में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर अब 67 फीसदी, पर रोजाना 60-65 मौतें
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर अब 67 फीसदी
  • पर रोजाना 60-65 मौतें

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है। संक्रमण से मुक्त होने की दर अब 67 फीसदी है, जबकि एक महीना पहले तक मुक्तिदर 38 फीसदी था। मगर अफसोस की बात यह कियहां

कोरोना से प्रतिदिन 60-65 व्यक्तियों की मौत हो रही है।

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों को कम करने का प्रयास करेगी। हालांकि सरकार का कहना है कि अब स्थिति इतनी गंभीर नजर नहीं आ रही, जितना कि एक महीना पहले थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पहले जो आकलन किया गया था, उसके मुताबिक 30 जून तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख मामले हो सकते थे। इनमें से 60,000 एक्टिव कोरोना रोगी हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के केवल 26 हजार एक्टिव रोगी हैं, जो पहले के आकलन से लगभग एक तिहाई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीना पहले तक दिल्ली में किए जा रहे प्रत्येक 100 कोरोना टेस्ट में से 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे। आज की स्थिति में 100 टेस्ट किए जाने पर केवल 13 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। कुल मिलाकर आज स्थिति इतनी भयावह नजर नहीं आ रही, जितना कि एक महीना पहले थी।

स्थिति पहले से बेहतर होने के बावजूद दिल्ली सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अभी पूरी सावधानी बरतनी होगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा सकती। यह एक नया वायरस है, इसके बर्ताव का अभी कोई विशेष ज्ञान किसी को नहीं है। हो सकता है कि आज जो स्थिति है कल की स्थिति उससे अलग हो।

केजरीवाल ने अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता के बारे में बताते हुए कहा, पहले अस्पतालों में प्रतिदिन 250 नए रोगी भर्ती हो रहे थे, लेकिन अब स्थिति उल्टी हो गई है। पिछले 1 हफ्ते के अंदर अस्पतालों में 450 मरीज कम हुए हैं। दिल्ली सरकार ने फिलहाल पंद्रह हजार बेड का इंतजाम किया है, लेकिन अभी अस्पतालों में केवल 5800 रोगी ही भर्ती हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 62 व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2742 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 घंटे के दौरान ही 2199 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 87,360 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Created On :   1 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story