कोरोना मरीजों की मैपिंग धर्म के आधार पर नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona mapping of patients not based on religion: Ministry of Health
कोरोना मरीजों की मैपिंग धर्म के आधार पर नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना मरीजों की मैपिंग धर्म के आधार पर नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को धर्म के आधार पर कोविड-19 रोगियों की मैपिंग की बात से इनकार किया और इस संबंध में किसी भी खबर को निराधार, गलत और गैर-जिम्मेदार करार दिया

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना रोगियों के धर्म-आधारित मैपिंग वाली कई मीडिया रिपोटरें पर एक प्रश्न के जवाब में कहा, कोई भी खबर जो यह कहती है (धर्म आधारित मैपिंग) गलत है। यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना खबर है, सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा है कि कोई भी फर्जी खबर प्रकाशित नहीं की जानी चाहिए, और तथ्यों की जांच करने के बाद खबर प्रकाशित की जानी चाहिए। हमें (खबरों के माध्यम से) भय नहीं फैलाना चाहिए। हमें इस बीमारी से मिलकर लड़ना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि किसी को भी तथ्यविहीन खबरों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि कोरोना के प्रसार का नस्ल, धर्म और क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंेन कहा कि कोरोना लक्षण वाले लोगों को आगे आकर जांच कराना चाहिए ताकि वे अपने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों में संक्रमण न फैलाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह 8 बजे तक कोरोनावायरस के 4,213 नए मामले सामने आए और 97 मौतें हुईं। इससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है।

Created On :   11 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story