मप्र में कोरोना मरीज 16 हजार के पार, अब तक 629 मौतें

Corona patient crosses 16 thousand in MP, 629 deaths so far
मप्र में कोरोना मरीज 16 हजार के पार, अब तक 629 मौतें
मप्र में कोरोना मरीज 16 हजार के पार, अब तक 629 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना मरीज 16 हजार के पार
  • अब तक 629 मौतें

भोपाल, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार को पार कर गई है, 24 घंटों में चार सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 115 नए मरीज मुरैना जिले में पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16,036 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज मुरैना में 115 सामने आए हैं, 24 घंटों में राज्य में कुल 409 मरीज मिले हैं। इंदौर में 44 मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 4998 हो गई है, वहीं भोपाल में 70 नए मरीजों के सामने आने से कुल संख्या 3225 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से कोरोना से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 629 हो गई है। इंदौर में अब तक 252 मरीजों की मौत हो गई है, भोपाल में 115 मरीजों ने दम तोड़ा है।

Created On :   8 July 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story