मप्र में कोरोना मरीज 23 हजार के पार

By - Bhaskar Hindi |20 July 2020 6:30 PM IST
मप्र में कोरोना मरीज 23 हजार के पार
हाईलाइट
- मप्र में कोरोना मरीज 23 हजार के पार
भोपाल, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार को पार कर गया है और मरने वालों की संख्या 738 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15684 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 23310 हो गई है। बीते 24 घंटों मे राज्य में 710 मरीज सामने आए हैं, सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में 142 मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 4363 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 120 मरीज मिले और यहां संख्या 6155 हो गई है।
राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 738 हो गया है। सबसे ज्यादा 295 मौतें इंदौर में हुई हैं। इसके अलावा अब तक 15684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6888 सक्रिय मरीज हैं।
Created On :   21 July 2020 12:00 AM IST
Tags
Next Story












