दिल्ली में कोरोना रोगी 80 हजार के पार, 2558 व्यक्तियों की मौत
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से ढाई हजार से अधिक कोरोना रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना वायरस से 66 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में लगभग 50 हजार के करीब कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।
दिल्ली सरकार ने शनिवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 66 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2558 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 24 घंटे के दौरान ही 2948 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 80,188 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।
दिल्ली में अभी तक सामने आए कुल 80,188 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 49,301 व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि अभी भी 28,329 लोग दिल्ली में एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 17,381 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी 17,381 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में इस समय 315 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रहने वाले लोगों को इस कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
दिल्ली सरकार कोरोना से बचाव के लिए 5 उपाय अपना रही है। इन 5 बचाव उपायों को दिल्ली सरकार ने कोरोना के खिलाफ पांच हथियार कहा है। दिल्ली सरकार के 5 हथियारों में, अस्पतालों में कोरोना बेड की संख्या बढ़ाना, टेस्टिंग और आइसोलेशन, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन, प्लाजमा थेरेपी एवं सर्वे और स्क्रीनिंग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में 20 हजार लोगों का सिरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है। कुछ अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। कई अस्पतालों को होटल के साथ जोड़कर 3500 अतिरिक्त कोरोना बैड तैयार तैयार किए गए हैं। राधा स्वामी व्यास सत्संग स्थल पर 2000 बेड तैयार हो चुके हैं शेष 8000 बेड बेड बनाए जा रहे हैं। बुराड़ी में 450 बेड के साथ कोरोना अस्पताल तैयार है।
-- आईएएनएस
Created On :   27 Jun 2020 8:30 PM IST