इंदौर में कोरोना के मरीज 3 हजार के करीब

Corona patients close to 3 thousand in Indore
इंदौर में कोरोना के मरीज 3 हजार के करीब
इंदौर में कोरोना के मरीज 3 हजार के करीब

भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा छह हजार को पार कर गया है, वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में बने हुए हैं, यहां मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में बीते 24 घंटों में 201 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6371 हो गई है। इंदौर में 83 नए मरीज जिले और संख्या बढ़कर 2933 हो गई है। वहीं भोपाल में 38 नए मरीज सामने आए और मरीजों की कुल संख्या 1191 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 531 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौत की संख्या 281 हो गई है। अब तक इंदौर में 111, भोपाल में 42, उज्जैन में 51 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक 3267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1381 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। भोपाल में 740 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Created On :   23 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story