गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 719 मौतें

Corona patients in Gujarat cross 12 thousand, 719 deaths so far
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 719 मौतें
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, अब तक 719 मौतें

गांधीनगर, 20 मई (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 395 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,141 हो गई। साथ ही और 25 संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मौतों की संख्या 719 तक पहुंच गई।

लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों में थोड़ी ढील दिए जाने से इस राज्य में भी आर्थिक गतिविधियां बहाल हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, मगर इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित मामलों की कुल संख्या के 70 फीसदी से ज्यादा मामले अहमदाबाद के हैं, जहां मंगलवार को 262 मामले सामने आए।

मंगलवार को कच्छ जिले में कोरोना संक्रमण के 21 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले इस जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं था।

कोरोना संक्रमितों के मामले में अहमदाबाद के बाद दूसरा स्थान सुरत का है, जहां 29 मामले सामने आए हैं। वडोदरा में 18, गांधीनगर में 10, जामनगर व सांबरकाठा में 7-7, मेहसाना और सुरेंद्रनगर में 5-5, खेड़ा, पाटन और भरूच में 4-4 मामले सामने आए हैं। इसी तरह गिर-सोमनाथ और जूनागढ़ में 3-3 तो भावनगर व राजकोट में 2-2 और अरावली, छोटा उदयपुर व तापी में एक-एक मामला सामने आया है।

Created On :   20 May 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story