मप्र में कांग्रेस विधायक को कोरोना
भोपाल, 13 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने चौधरी के जल्दी में जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में जिन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें शाजापुर के कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का भी नाम है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं!
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Created On :   13 Jun 2020 4:30 PM IST