चीन में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 100 से नीचे पहुंची
बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीन में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या जनवरी के बाद पहली बार 100 से नीचे पहुंच गई है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि आयोग के मुताबिक, देश में कोरोना के 91 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 11 मरीजों की हालत गंभीर है।
24 घंटों में (मध्य रात्रि तक) 14 और रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 78,209 हो गई, जबकि दो और मामले गंभीर स्थिति में थे।
आयोग ने कहा कि कोरोना मामलों में कमी आने के बावजूद गुरुवार को उत्तर-पूर्वी प्रांत जिलिन में चार नए मामले सामने आए। जहां दर्जनों के संक्रमित होने के साथ पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में उभार देखने को मिला है।
आयोग ने किसी नई मौत की सूचना नहीं दी है, इसलिए चीन में आधिकारिक तौर पर महामारी की शुरुआत के बाद से 82,933 संक्रमित रोगियों में से मरने वालों की संख्या 4,633 है। बिना लक्षण वाले 11 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या 619 हो गई है।
Created On :   15 May 2020 5:01 PM IST