कोरोनावायरस: चीन में इलाज के बाद फिट हुए 1,661 मरीज, घर जाने की मिली इजाजत

By - Bhaskar Hindi |8 March 2020 11:33 AM IST
कोरोनावायरस: चीन में इलाज के बाद फिट हुए 1,661 मरीज, घर जाने की मिली इजाजत
हाईलाइट
- कोरोनावायरस : चीन में स्वस्थ होने के बाद 1
- 661 मरीजों को मिली छुट्टी
डिजिटल डेस्क, बीजिंग (आईएएनएस)। चीन में कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित होने और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर शनिवार को कुल 1,661 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
कमीशन ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा कि अब तक की बात करें, तो शनिवार तक कुल 57,065 मरीज सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर जा चुके हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीओवीआईडी-19 से संक्रमित मामलों की संख्या शनिवार रात तक कुल 80,695 रही। साथ ही इसके चलते अब तक 3,097 मौतों की पुष्टि की जा चुकी है।
Created On :   8 March 2020 10:00 AM IST
Next Story