आरएमएल अस्पताल के डीन कोविड-19 से संक्रमित

Dean of RML Hospital infected with Kovid-19
आरएमएल अस्पताल के डीन कोविड-19 से संक्रमित
आरएमएल अस्पताल के डीन कोविड-19 से संक्रमित

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) हॉस्पिटल के डीन कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के एक सूत्र ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

सूत्र ने आईएएनएस से कहा, उन्हें हल्का बुखार हो रहा है। हालांकि, उनमें कोई लक्षण मौजूद नहीं हैं। वर्तमान में वह होम आइसोलेशन में हैं। उनकी रिपोर्ट शनिवार शाम को पॉजिटिव आई है।

सूत्र ने आईएएनएस को यह भी बताया कि लगभग 60 वर्ष की उम्र वाले डॉक्टर हाई रिस्क वाले रोगी हैं।

उन्होंने आगे कहा, उन्हें नहीं पता है कि वह संक्रमित कैसे हुए हैं, लेकिन शायद किसी मरीज या अस्पताल के किसी कर्मचारी के संपर्क में आने से वह भी महामारी की चपेट में आ गए होंगे। संपर्क को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। सभी डॉक्टर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोनावायरस मामलों के प्रबंधन का नोडल केंद्र आरएमएल हॉस्पिटल है और यहां के डीन फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स में से एक हैं।

Created On :   24 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story