ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 78,000 के पार

- ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 78
- 000 के पार
साओ पाउलो, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 921 नई मौतें दर्ज होने के साथ ही यहां हताहतों की कुल संख्या 78,772 तक पहुंच गई है।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को मंत्रालय के हवाले से कहा कि इस बीच, 28,532 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके साथ देश भर में संक्रमितों का आंकड़ा 2,074,860 पहुंच गया है।
साओ पाउलो का दक्षिणी पूर्व राज्य देश का सबसे अधिक जनसंख्या बहुल राज्य है और कुल 412,027 मामलों व 19,647 हताहतों के साथ यह वायरस से सबसे अधिक प्रभावित भी है। इसके बाद सूची में दूसरे नंबर पर रियो डी जनेरियो शामिल है जहां 134,449 मरीज संक्रमित हैं और 11,757 मौतें हुई हैं।
ब्राजील महामारी से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले देशों में से एक है। यह अमेरिका के बाद संक्रमितों और हताहतों के मामले में दूसरे नंबर पर है।
Created On :   19 July 2020 11:30 AM IST












