मप्र में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 500 के पार

Death toll from Corona in MP crosses 500
मप्र में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 500 के पार
मप्र में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 500 के पार

भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा पांच सौ को पार कर गया है। वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 11,724 हो गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों के मामले में इंदौर और भोपाल अव्वल बने हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 142 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 11724 हो गई है। इंदौर में 42 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 4288 हो गई है। भोपाल में यह आंकड़ा बढ़कर 2457 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में और छह मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 501 हो गई है। अब तक इंदौर में 193, भोपाल में 78, उज्जैन में 67 और बुरहानपुर में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह कि अब तक 8,880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें इंदौर में 3168 और भोपाल में 1707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ हुए व्यक्ति अपना 400 एमएल प्लाजा दान कर तीन मरीजों की जान बचा सकते हैं।

Created On :   20 Jun 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story