ओडिशा में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 100 के पार

- ओडिशा में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 100 के पार
भुवनेश्वर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में कोविड-19 के संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 के पार चला गया। बीते 24 घंटों में और 6 लोगों की मौत हो जाने से आंकड़ा बढ़कर 103 हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
ये मौतें केंद्रपाड़ा, गजपति, खुर्दा जगतसिंहपुर, रायगढ़ और कटक जिलों में हुई हैं।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 647 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,757 हो गई।
विभाग ने कहा कि 647 जो नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 431 क्वारंटाइन केंद्रों से और 216 स्थानीय संपर्को के कारण हुए संक्रमण के मामले हैं।
हॉटस्पॉट गंजम में सबसे ज्यादा 225 पॉजिटिव मामले हैं, जबकि कटक में 84, खोर्धा में 68 और रायगढ़ में 47 पॉजिटिव मामले हैं।
राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 5,715 हो गए हैं, जबकि अब तक 12,909 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
Created On :   21 July 2020 1:00 PM IST












