ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की 135,000 के पार पहुंची

Deaths from Corona in Brazil exceeded 135,000
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की 135,000 के पार पहुंची
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की 135,000 के पार पहुंची
हाईलाइट
  • ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की 135
  • 000 के पार पहुंची

रियो डि जेनेरो, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील में कोरोनावायरस के कारण 858 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 135,793 हो गई है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस बीच, पिछले 24 घंटों में 39,797 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,495,183 हो गई।

ब्राजील ने हाल ही में दैनिक मौतों की औसत संख्या को कम करने में कामयाबी हासिल की है, जो पिछले सात दिनों में 779 रही, यह पूर्व के 14 दिनों के मुकाबले 9 प्रतिशत कम है।

प्रति दिन नए मामलों की औसत संख्या में भी कमी देखने को मिली है, जो पिछले सात दिनों में 31,097 रही है, यह पिछले दो हफ्तों की तुलना में 22 प्रतिशत कम है।

कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य साओ पाउलो में 924,532 मामलों सामने आ चुके हैं और 33,678 मौतें हुई है, उसके बाद रियो डि जेनेरो में 249,798 मामले आ चुके हैं जबकि 17,575 लोग दम तोड़ चुके हैं।

वीएवी

Created On :   19 Sept 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story