- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Delhi: CCTV cameras will be installed in Corona ward
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : कोरोना वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

हाईलाइट
- दिल्ली : कोरोना वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए कोरोना टेस्टिंग में इजाफा किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना का उपचार कर रहे अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये सीसीटीवी कैमरे कोरोना रोगियों के वार्ड में लगाए जाने हैं। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में शवों को सही तरह से रखने की क्षमता और सुविधा में भी इजाफा किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के उपरांत लिया है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में तय हुआ है कि अब दिल्ली में रोजाना 10 हजार टेस्ट होंगे, जिसको छह दिन बाद बढ़ाकर 15 हजार किया जाएगा। इससे दिल्ली में कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का आकलन हो सकेगा।
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा, दिल्ली में सभी लैब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें और अपनी टेस्टिंग कैपेसिटी को भी जल्द बढ़ाएं, जिससे डिमांड पूरी हो सके। प्राइवेट लैब में अधिकतम कितने सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। लेकिन उनको 24-48 घंटों में नतीजे देने होंगे।
दिल्ली की विभिन्न लैबोरेटरी को सभी सैंपल लेते समय आईसीएमआर की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करना होगा। कोई भी सैंपल आईटी पीसीआर एप के बिना नहीं लिया जाएगा। दिल्ली में कोरोना सैंपल की जांच करने के लिए कुल 42 लैब हैं, जिसमें से 18 सरकारी और 24 प्राइवेट हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक कुल 1327 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 41,182 हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 878 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक 15,823 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में अभी भी 24,032 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 20,793 रोगियों को उनके घरों पर ही रहने को कहा गया है। दिल्ली सरकार के डॉक्टर फोन के जरिए इन रोगियों के संपर्क में हैं। दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या 222 है।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तोलोलिंग: कारगिल युद्ध की सबसे अहम लड़ाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : प्रवासी मजदूरों के बच्चों के स्कूलों में नामांकन के लिए चलेगा अभियान
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु के चेन्नई व 3 अन्य जिलों में 19 से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई ने ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी व फर्जी सैनिटाइजर पर अलर्ट जारी किया
दैनिक भास्कर हिंदी: लिंग निर्धारण-रोधी 4 अप्रैल की अधिसूचना पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार