- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Delhi Health Minister admitted to Max hospital after condition worsens
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हालत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती

हाईलाइट
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हालत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को मैक्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट हो गए, जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी।
कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन बाद मंत्री निमोनिया के चपेट में आ गए, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ा है।
55 वर्षीय आप नेता की हालत बिगड़ने होने पर उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सत्येंद्र जैन के सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया थक्कों का प्रभाव बढ़ गया है। उन्होंने थकान का अनुभव किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने इस सप्ताह में दो बार अपना कोरोना जांच करवाया। उन्हें दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
रविवार को वह शाह, उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। वह इस समय होम क्वारंटाइन में हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री को हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत थी, जिसके बाद 9 जून को उन्होंने कोरोनावायरस जांच कराया। उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र के 58 जिलों के शहरी स्लम में कोरोना संक्रमण नहीं : स्वास्थ्य सचिव
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र के लोग घर पर रहकर मनाएं योग दिवस : आयुष मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार का किया समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर में कुछ महीनों में पूर्ण सामान्य स्थिति सुनिश्चित करेंगे : शीर्ष सैन्य कमांडर
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने कहा, न हमारी सीमा में कोई घुसा है, न हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है