डबल इंजन सरकार, बंद करो झूठ की दुकान : लालू यादव

Double engine government, stop lie shop: Lalu Yadav
डबल इंजन सरकार, बंद करो झूठ की दुकान : लालू यादव
डबल इंजन सरकार, बंद करो झूठ की दुकान : लालू यादव

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण काल में भी बिहार की सियासत गर्म है। इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर नेता एक दूसरे दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला है।

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए इसे झूठ की दुकान करार दिया है।

लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक लहजे में ट्वीट कर लिखा गया, 15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब मजदूर की दुश्मन सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, जमीनी विकास में बंजर सरकार, 15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार, बिलखता नौनिहाल, तड़पता मजदूर, मरता किसान, डबल इंजन सरकार बंद करो झूठ की दुकान।

उल्लेखनीय है कि लालू चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे हैं। फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

Created On :   13 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story