कोरोना संदिग्धों के शवों के लिए परिजनों को अब नहीं करना होगा इंतजार
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना संदिग्धों की मौत के बाद अब रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर शवों को परिवार को सौंपना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बाबत दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने रविवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से कहा है कि शवों को तुरंत परिवार वालों को सौंपना सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. राजीव गर्ग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि यह मुद्दा उठ रहा है कि कोविड-19 की रिपोर्ट के इंतजार में परिवारवालों को संदिग्धों के शवों को नहीं सौंपा जा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे संदिग्धों के शवों को तुरंत परिवार को सौंपना सुनिश्चित किया जाए। बगैर रिपोर्ट का इंतजार किए ही परिवार को शव दिए जाएं।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने कहा है कि शवों का अंतिम संस्कार मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार ही पूरी सावधानी से कराया जाए। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने कहा है कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर संपर्क के व्यक्तियों की तलाश कर उचित कार्रवाई की जाए।
Created On :   15 Jun 2020 12:00 AM IST