तेलांगना में कोविड-19 से महिला पार्षद की मौत

Female councilor dies of Kovid-19 in Telangana
तेलांगना में कोविड-19 से महिला पार्षद की मौत
तेलांगना में कोविड-19 से महिला पार्षद की मौत
हाईलाइट
  • तेलांगना में कोविड-19 से महिला पार्षद की मौत

हैदराबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक महिला पार्षद की सोमवार को कोविड-19 से मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

संगारेड्डी नगरपालिका की पार्षद ने हैदराबाद के राजकीय गांधी अस्पताल में दम तोड़ा।

वह राज्य में वायरस का शिकार होने वाली पहली जनप्रतिनिधि हैं। एक जिला अधिकारी ने कहा कि उन्हें 30 जून को हैदराबाद में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षणों के साथ चेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनकी 3 जुलाई को आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हालत बिगड़ने पर उन्हें गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां सभी गंभीर कोविड रोगियों का इलाज चल रहा था। हालांकि, उन्होंने सोमवार तड़के दम तोड़ दिया।

उनके बेटे का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने की सूचना है और उसका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पार्षद की मृत्यु के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार के 14 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा है और उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

संगारेड्डी में ग्रेटर हैदराबाद के बाद कोविड-19 रोगियों की संख्या सबसे अधिक है और यह दूसरे स्थान पर है। राज्य की राजधानी से सटे संगारेड्डी शहर और जिले के अन्य हिस्सों में भी कई सरकारी अधिकारियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

संगारेड्डी शहर में एक तहसीलदार और उनकी पत्नी का भी कोविड टस्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारी इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तीन विधायकों की भी पिछले महीने कोडिवड पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। अली को पिछले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Created On :   6 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story