सिक्किम में कोरोनावायरस का पहला मामला
गंगटोक, 24 मई (आईएएनएस)। सिक्किम में एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में इस बीमारी का यह पहला मामला है। पॉजिटिव रोगी अभी हाल ही में दिल्ली से लौटा था। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।
सिक्किम के स्वास्थ्य सचिव पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि छात्र के स्वेब सैंपल को जांच के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया।
दक्षिण सिक्किम जिले के रबांगला का छात्र गंगटोक के सर थुतोब नामग्याल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उसकी स्वास्थ्य स्थिर है।
छात्र यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली में रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह कुछ अन्य लोगों के साथ बस से सिक्किम लौटा।
शनिवार रात तक, सिक्किम में 1,707 लोगों के सैंपलों की जांच की गई है।
सिक्किम सरकार द्वारा घोषणा करने के एक दिन बाद पहला कोरोनावायरस मामला सामने आया। सरकार ने कहा था कि कक्षा 9 से विश्वविद्यालय स्तर तक के छात्रों के लिए शिक्षण 15 जून से बहाल किया जाएगा।
छोटा हिमालयी राज्य सबसे पहला राज्य है, जिसने कोरोनावायरस प्रसार को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया था और प्रवासी मजदूरों के अलावा घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।
Created On :   24 May 2020 4:00 PM IST