चीन में 22 जुलाई को लॉन्च होगा गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी

- चीन में 22 जुलाई को लॉन्च होगा गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी
बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया टेक जाएंट-सैमसंग ने अपने आधिकारिक वेइबो एकाउंट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह चीन में 22 जुलाई को गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी लॉन्च करने जा रहा है।
इसके अलावा कम्पनी ने यह भी कहा है कि इस डिवाइस को कम्पनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के जरिए पूरी दुनिया में पांच अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
गज्मोचाइना के मुताबिक इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर चीन में इसके लॉन्च के दिन से शुरू हो सकते हैं। पोस्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के नए रंगों में आने की उम्मीद है।
आगामी 5जी फोन की झलक चीन की रेगुलेटरी बाडी-टीईएनएए की वेबसाइट पर देखने को मिली है। यह कहा जा रहा है कि गैलेक्सी फ्लिप 5जी ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस एसओसी से लैस हो सकता है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अपने पूर्ववर्ती की तरह इस फोन में भी दो स्क्रीन हो सकते हैं। छोटा डिस्प्ले 1.05 इंच का होगा।
इस स्मार्टफोन में 12एमपी सेंसर (फ्रंट) और बैक में 12 एवं 10एमपी के डुअल कैमरा सेटअप हो सकते हैं। इसमें 3204एमएएच की बैटरी होगी और यह 15डब्ल्यू फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करेगा।
Created On :   21 July 2020 4:30 PM IST