गौतमबुद्धनगर : 90 नए संक्रमित मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या 210 हुई

Gautam Buddha Nagar: 90 new infected patients, number of containment zones increased to 210
गौतमबुद्धनगर : 90 नए संक्रमित मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या 210 हुई
गौतमबुद्धनगर : 90 नए संक्रमित मरीज, कंटेनमेंट जोन की संख्या 210 हुई
हाईलाइट
  • गौतमबुद्धनगर : 90 नए संक्रमित मरीज
  • कंटेनमेंट जोन की संख्या 210 हुई

गौतमबुद्धनगर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 102 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस संख्या को मिलाकर अब तक कुल 3033 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, 953 मरीजों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुपालन में नोएडा के 5 क्षेत्रों में रेपिड एंटीजन मेडिकल टेस्टिंग की गई। जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैंप में कुल 3347 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। इसमे राहत की बात यह रही कि 3347 लोगों में से कुल 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौतमबुद्धनगर में शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 210 रह गई है।

Created On :   18 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story