गौतमबुद्धनगर : कोरोना के 97 नए मामले, 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की हुई जांच
गौतमबुद्धनगर, 30 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उप्र के गौतमबुद्धनगर जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए। वहीं दूसरी ओर जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 97 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2304 तक पहुंच गई है। अब तक 1506 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। जबकि अभी 776 संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के कोविड-19 अस्पतालों में किया जा रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी, एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, सरकारी डॉक्टरों की टीम द्वारा नोएडा सेक्टर 108 स्थित कमिश्नर दफ्तर में पहले दिन 50 पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए गए।
उन्होंने बताया, अगले दो-तीन दिन तक पुलिसकर्मियों की जांच की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के उन पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया जाएगा, जिनको हार्ट, शुगर व अन्य बीमारियां हैं। इन बीमारियों से पीड़ित सभी पुलिसकर्मियों के रैपिड और पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे।
हाल ही में जिले में एक 57 वर्षीय पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई थी।
-- आईएएनएस
Created On :   30 Jun 2020 11:00 PM IST