गौतमबुद्धनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित

Gautam Buddha Nagar: Chief Medical Officer Corona infected
गौतमबुद्धनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्धनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित
हाईलाइट
  • गौतमबुद्धनगर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित

गौतमबुद्धनगर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं जिले में आज 83 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद यहां इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है।

वहीं दूसरी ओर नोएडा के बाल सुधार गृह में 163 बच्चों में से 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गौतमबुद्धनगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी को एल.आई.आई के लक्षण थे। जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वो संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा, जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति में डॉ नैपाल सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उनके स्थान पर कार्य करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कराया जा रहा है।

नोएडा के बाल सुधार गृह में रहने वाले 163 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें से 13 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। नियमों के अनुसार पूरे बाल सुधार गृह का सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 2646 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे से अब तक 1646 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर वापस घर भेजे गए हैं। साथ ही अब 972 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Created On :   4 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story