गौतमबुद्धनगर : जिला सर्विलांस अधिकारी संक्रमित, जिम्स में भर्ती

- गौतमबुद्धनगर : जिला सर्विलांस अधिकारी संक्रमित
- जिम्स में भर्ती
गौतमबुद्धनगर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सर्विलांस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने मंगलवार को बताया, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। डॉ. मनोज कुशवाह को उनकी जगह पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिंह के अनुसार, जिले में 115 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, और एक मरीज की संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई है।
जिले में अब तक 1785 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1121 सक्रिय संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है। संक्रमण से अब तक कुल 29 मौतें हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है और पिछले 10 दिनों के अंदर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम (सदर) और एसडीएम (जेवर) संक्रमित हो चुके हैं, जिनका उपचार जिले के अस्पतालों में चल रहा है।
-- आईएएनएस
Created On :   7 July 2020 11:30 PM IST












