एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए मोबाइल पर अब उपलब्ध गूगल मीट

Google Meet now available on mobile for Android, iOS users
एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए मोबाइल पर अब उपलब्ध गूगल मीट
एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए मोबाइल पर अब उपलब्ध गूगल मीट

सैन फ्रांसिस्को, 17 जून (आईएएनएस)। गूगल ने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर अपनी वीडियो चैट सर्विस मीट टू जीमेल को लाने की घोषणा की है ताकि लोग बड़ी ही आसानी से अपने इन्बॉक्स से ही वीडियो मीटिंग्स में शामिल हो सकें।

आने वाले हफ्तों में गूगल उपयोगकर्ता जल्द ही अपने फोन के जीमेल ऐप पर एक नए मीट टैब को देख पाएंगे, जहां वे गूगल कैलेंडर में आगामी निर्धारित मीटिंग्स पर गौर फरमा सकेंगे और सिर्फ एक बटन दबाने के साथ ही उनमें शामिल हो सकेंगे।

मीट टैब में न्यू मीटिंग टैब को दबाकर तुरंत ही किसी मीटिंग को प्रारंभ किया जा सकता है, शेयर करने के लिए इसमें मीटिंग लिंक भी मिलेंगे और कैलेंडर में जाकर किसी मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है।

चूंकि वीडियो कॉलिंग आज हम सबकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है, ऐसे में गूगल की तरफ से मीट को पिछले महीने सभी को मुफ्त में उपलब्ध कराया गया और साथ ही इसे जीमेल पर भी लाया गया।

गूगल ने देखा है कि मीट के उपयोग में प्रतिदिन के हिसाब से तीस गुने की दर से वृद्धि हो रही है, हर रोज तीन सौ करोड़ से अधिक समय के लिए वीडियो मीटिंग्स किए जा रहे हैं।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ने एआई नॉयज कैंसेलेशन फीचर को अपडेट करने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है जिससे मीटिंग के दौरान आसपास के शोर करने में उपयोगकर्ताओं की मदद की जा सकें।

Created On :   17 Jun 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story