गूगल पिक्सल-5 के लिए स्नैपड्रैगन 768जी का इस्तेमाल करेगा
सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। गूगल ने अपने फ्लैगशिप पिक्सल-5 के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 फ्लैगशिप प्लेटफॉर्म के बजाए स्नैपड्रैगन 768जी के साथ जाने का फैसला किया है।
दरअसल, 5जी कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स महंगे हैं और फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 के साथ तो इनकी कीमत और भी अधिक हो जाती है।
गिजचाइना के अनुसार, गूगल पिक्सल स्नैपड्रैगन 768जी 5 का उपयोग करके पिक्सल5 की कीमत को और अधिक किफायती बनाने की कोशिश कर रहा है।
यह पहली बार है कि पिक्सल सीरीज में क्वालकॉम7 सीरीज चिप्स की सुविधा होगी। इससे पहले गूगल ने केवल क्वालकॉम 8 सीरीज के प्रमुख प्लेटफार्मों का ही उपयोग किया है।
नया लॉन्च किया गया चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी का उन्नत संस्करण है, जिसे स्नैपड्रैगन टेक समिट नामक कंपनी के वार्षिक सम्मेलन में लॉन्च किया गया था।
स्नैपड्रैगन 768जी एड्रेनो अपडेट करने योग्य जीपीयू ड्राइवरों का समर्थन करने वाला पहला 7-सीरीज प्लेटफॉर्म है और यह 120 हाट्र्ज तक की रिफ्रेश रेट की स्क्रीन भी सपोर्ट कर सकता है।
Created On :   27 May 2020 8:30 PM IST