क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की गूगल की तैयारी

Googles Preparation to Connect Nest Audio Speakers with Chromecast
क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की गूगल की तैयारी
क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की गूगल की तैयारी
हाईलाइट
  • क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की गूगल की तैयारी

सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)। गूगल अपने क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस और नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है।

हाल के एक रिपोर्ट में इस तरह के एकीकरण की ओर इशारा किया गया था और अब गूगल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस तरह के एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है।

क्रोमकास्ट और नेस्ट या पुराने गूगल होम में पहले से ही एक लिंक था, जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट डिवाइस से वॉयस के साथ यूजर्स क्रोमकास्ट को कंट्रोल करने में सक्षम थे, लेकिन आने वाले समय में इसे और भी उपयोगी बनाए जाने पर बात चल रही है।

भविष्य में नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स की मदद से टीवी से ही साउंड को नियंत्रित किया जा सकेगा, लेकिन इसमें लिमिटेशन इस बात की रहेगी कि यह तभी काम करेगा, जब यूजर क्रोमकास्ट से कंटेंट को स्ट्रीम करेगा।

गूगल द्वारा इस प्लान को कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि निकट भविष्य में इसके कभी भी आने की संभावना है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   15 Nov 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story