सरकार ने लॉकडाउन 2 हफ्तों के लिए बढ़ाया (लीड-1)
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने रविवार को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए कोरोनावायरस लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, साथ ही सीमित वायरस संक्रमण वाले क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए कुछ ढील भी दी है।
राष्ट्रीय आपदा प्रंबधन प्राधिकरण(एनडीएमए) के एक आदेश में कहा गया है कि देशव्यापी लॉकडाउन 4.0, 31 मई तक रहेगा। पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु अपने राज्यों के लिए इस तरह की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
इस तथ्य पर विचार करते हुए कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में कुछ और समय के लिए लॉकडाउन लागू किए जाने की जरूरत है, एनडीएमए ने मंत्रालयों, भारत सरकार के विभागों और राज्यों को 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने के आदेश दिए।
एनडीएमए ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे आवश्यकता अनुसार, आर्थिक गतिविधियों को खोलने, और साथ ही घातक वायरस के प्रसार को रोकने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में बदलावों को जारी करें।
यह आदेश ऐसे समय आया है, जब रविवार मध्यरात्रि को लॉकडाउन 3.0 समाप्त होने वाला है और पूरे देश में गैर कंटेनमेंट जोन में ढील दी जा रही है।
Created On :   17 May 2020 7:30 PM IST