गुरुग्राम पुलिस ने 5 नेत्रहीन बच्चों के साथ काटा केक

Gurugram police cut cake with 5 blind children
गुरुग्राम पुलिस ने 5 नेत्रहीन बच्चों के साथ काटा केक
गुरुग्राम पुलिस ने 5 नेत्रहीन बच्चों के साथ काटा केक

चंडीगढ़, 15 मई (आईएएनएस)। एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गुरुग्राम पुलिस शुक्रवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के पांच नेत्रहीन बच्चों को केक की पेशकश करते नजर आ रही है।

उन्होंने प्लेटफॉर्म पर केक-काटा।

पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा और साइबर अपराध) पंकज नैन ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, बहुत ही दिल छू लेने वाला पल।

आयोजन का एक वीडियो टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ये पांचों बच्चे दिव्यांग हैं। जब दरभंगा जाने वाली श्रमिक ट्रेन में उन्हें चढ़ते हुए देखा गया तो गुरुग्राम पुलिस के इंस्पेक्टर मनोज ने उनके घर वापस जाने को लेकर जश्न मनाने के तौर पर तुरंत केक कटवाया।

उन्होंने आगे लिखा वे सब बहुत खुश हुए और दरभंगा के लिए ट्रेन रवाना हुई।

Created On :   15 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story