दिल्ली के लिए विशेष बसें चलाएगी हरियाणा सरकार

Haryana government will run special buses for Delhi
दिल्ली के लिए विशेष बसें चलाएगी हरियाणा सरकार
दिल्ली के लिए विशेष बसें चलाएगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़, 15 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में फंसे लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने अब 18 मई से विशेष बसें चलाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग जरूरी होगी। लाने के साथ ही बसें राज्य से यात्रियों को लेकर नई दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशन तक भी जाएंगी। राज्य ने शुक्रवार से ही चयनित मार्गों पर विशेष अंतरराज्यीय रोडवेज बस सेवा शुरू की है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए राज्य और नई दिल्ली के बीच राज्य परिवहन की बसों को चलाने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा, सरकारी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक कराया जा सकेगा और सिर्फ कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस स्टैंड में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशन से हरियाणा रोडवेज के निर्धारित बस अड्डों तक बसें चलेंगी और इस दौरान किसी भी यात्री को बस के रूट पर चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा, जो जिले कोरोनावायरस से प्रभावित हैं, वहां से गुजरने पर बसें बाईपास या फ्लाईओवर का मार्ग ही लेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए केवल 30 यात्रियों को ही बस में बैठने की अनुमति होगी।

बस स्टैंड पर प्रवेश मिलने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी यात्रियों के लिए इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा। साथ ही उन्हें हिदायत दी जाएगी कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का विशेष ध्यान रखें। वहीं, बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में प्रवेश नहीं मिलेगा।

मंत्री ने कहा, यदि किसी कारणवश किसी भी मार्ग पर बस संचालन संभव नहीं होता है, तो ऐसी परिस्थिति में संचालन रद्द होगा और बस के प्रस्थान से दो घंटे पहले जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही किराए को वापस कर दिया जाएगा।

-- आईएएनएस

Created On :   15 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story