वक्त से पहले याददाशत हो रही कमजोर, तो इन गलतियों को करने से बचें

Health: Avoid These Habits For Sharpening Your Memory
वक्त से पहले याददाशत हो रही कमजोर, तो इन गलतियों को करने से बचें
वक्त से पहले याददाशत हो रही कमजोर, तो इन गलतियों को करने से बचें

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक उम्र के बाद व्यक्तियों में भूलने की बीमारी होना स्वाभा​विक है। कई बार बहुत कम उम्र वाले लोगों में भी इस तहर के सिंपटम्स दिखाई देते हैं। जैसे किसी चीज को कही रख कर भूल जाना आदि। इसके पीछे का कारण आपकी दिनचर्या हो सकती है। अगर आप चाहते है कि आपके सा​थ ऐसा न हो तो कुछ बातों को ध्यान रखना बहुत जरुरी है। 

Created On :   8 Nov 2019 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story