- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Health Minister Harsh Vardhan in favor of complete ban on tobacco
दैनिक भास्कर हिंदी: तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

हाईलाइट
- तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा कि तंबाकू के खिलाफ लड़ाई उनके लिए एक निजी लड़ाई है और वह इस पर और इसके उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, तंबाकू के खिलाफ लड़ाई मेरे लिए एक व्यक्तिगत लड़ाई है। एक ईएनटी सर्जन के तौर पर मैं इस बात का गवाह रहा हूं कि कैसे यह न केवल उपयोगकर्ता, बल्कि पूरे परिवार को नष्ट कर देता है। मैं इस बुराई के खात्मे के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू और इसके उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध के पक्ष में हूं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हर साल तंबाकू उद्योग अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए नौ अरब डॉलर से अधिक खर्च करता है। तंबाकू की वजह से 80 लाख लोग हर साल अपनी जान गंवा देते हैं और इन्हीं लोगों की जगह लेने के लिए तंबाकू उद्योग तेजी से निकोटीन और तंबाकू उत्पादों के लिए युवाओं को लक्षित कर रहा है।
इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस अभियान तंबाकू और संबंधित उद्योग द्वारा बच्चों और युवाओं को शोषण से बचाने पर केंद्रित है।डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भी तंबाकू और निकोटीन उद्योग ऐसे उत्पादों को आगे बढ़ाते हैं, जो लोगों की कोरोनावायरस से लड़ने और बीमारी से उबरने की क्षमता को कम करते हैं।स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि उद्योग ने क्वारंटीन के दौरान मुफ्त ब्रांडेड मास्क और डोरस्टेप डिलीवरी की पेशकश की और अपने उत्पादों को आवश्यक चीजों के रूप में सूचीबद्ध करने की पैरवी भी की। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 13 से 15 साल की उम्र के चार करोड़ से अधिक बच्चों ने तंबाकू का उपयोग करना शुरू कर दिया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: NGT ने 1 जून से सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में भाजपा की वर्चुअल सभाएं सोमवार से शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड में नक्सलियों के हमले में पुलिसकर्मी सहित 2 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड में बिजली का करंट लगने से 3 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: देश को आगे की योजना बताए सरकार : कांग्रेस