कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

Home Minister Amit Shah convened meeting of Chief Ministers of UP, Haryana and Delhi regarding Corona
कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई
कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई
हाईलाइट
  • कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी
  • हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज(गुरुवार को) एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय शाम 4.30 बजे होगी।

इस से पहले बुधवार को भी इस संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कैबिनेट सेकेट्री राजीव गौबा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारियों ने शिरकत की थी।

गौरतलब है कि देश मे कोरोना से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार तक देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6,04,641 हो गई है, जबकि अकेले दिल्ली में ये संख्या 89,802 पर पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव केस 27,007 है।

Created On :   2 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story