भारत में लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट संग हॉनर की साझेदारी

Honor partnership with Flipkart to enter laptop segment in India
भारत में लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट संग हॉनर की साझेदारी
भारत में लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट संग हॉनर की साझेदारी
हाईलाइट
  • भारत में लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट संग हॉनर की साझेदारी

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी हॉनर ने शनिवार को देश में मैजिकबुक 15 डिवाइस के साथ लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान किया।

कंपनी 31 जुलाई को मैजिकबुक 15 नोटबुक के लॉन्च के साथ लैपटॉप के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

हॉनर इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने अपने एक बयान में कहा, फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी एक लंबा सफर तय करेगी और हम अपने पहले फ्लैगशिप लैपटॉप के साथ भारत के लैपटॉप इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत करने के लिए खुश हैं।

हॉनर की तरफ से मैजिकबुक ब्रांडिंग के तहत कई लैपटॉप की बिक्री की जाती है जिनमें मैजिकबुक 14, मैजिकबुक 15 और मैजिकबुक प्रो शामिल है।

इसके अलावा कंपनी अगले हफ्ते भारत में हॉनर 9ए और हॉनर 9एस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

Created On :   25 July 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story