एचपी ने भारत में गेमिंग लैपटॉप का नया लाइनअप पेश किया

HP launches new lineup of gaming laptops in India
एचपी ने भारत में गेमिंग लैपटॉप का नया लाइनअप पेश किया
एचपी ने भारत में गेमिंग लैपटॉप का नया लाइनअप पेश किया
हाईलाइट
  • एचपी ने भारत में गेमिंग लैपटॉप का नया लाइनअप पेश किया

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। नेक्स्ट जेनरेशन गेमर्स को टारगेट करते हुए पीसी और प्रिंटर की प्रमुख कम्पनी एचपी इंक ने मंगलवार को भारत में अपने नए ओमेन लैपटॉप्स एंव एक्सेसरीज के लॉन्च की घोषणा की। साथ ही कम्पनी ने भारत में अपने पहले 16 इंच के पवेलियन गेमिंग लैपटॉप को भी पेश किया।

लेटेस्ट ओमेन 15 गेमिंग दो चिप वेरिएंट्स-इंटेल और एएमडी में मौजूद है। इनके माध्यम से कम्पनी ने ओमेन सीरीज प्लेटफार्म पर अपने सीपीयू के साथ डेब्यू किया है।

ओमेन 15 (इंटेल) की जहां शुरूआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है वहीं ओमेन 15 (एएमडी) की कीमत 75,999 रुपये है। ये लैपटॉप्स वाइड वेराइटी स्टोरेड ऑब्शन के साथ आते हैं। ये 1टीबी पीसीआई (ई) और रेड010 से लैस हैं, जो शानदार स्पीड के लिए जाने जाते हैं।

कम्पनी ने एक बयान में कहा है कि पवेलियन गेमिंग 16 इंच (इंटेल) लैपटॉप की शुरूआती कीमत 70,999 रुपये है जबकि पवेलियन गेमिंग 16 इंच (एएमडी) डिवाइस की शुरूआती कीमत 59,999 रुपये है।

Created On :   21 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story