बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंची, अब तक 177 की मौत

In Bihar, the number of corona infected reached close to 25 thousand, so far 177 deaths
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंची, अब तक 177 की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंची, अब तक 177 की मौत
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंची
  • अब तक 177 की मौत

पटना, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या शनिवार को 24,967 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 15,771 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है और राज्य में अब तक कुल 177 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में 1,667 नए मरीज सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,967 पहुंच गई है।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 774 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 15,771 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 63़ 17 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,502 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 177 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना में अब तक सबसे अधिक 3,581 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि भागलपुर में 1,532, बेगूसराय में 1,075, मुजफ्फरपुर 1,082 तथा सीवान 1,094 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।

Created On :   18 July 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story