रूस में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,656 हुई

In Russia, the number of corona infections during 24 hours is 11,656
रूस में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,656 हुई
रूस में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,656 हुई

मॉस्को, 11 मई (आईएएनएस)। रूस में कोविड-19 से संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,656 नए मामले सामने आए हैं। देश के कोरानावायरस रिस्पॉन्स सेंटर ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया और बताया कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 221,344 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,000 के पार चले जाने का सिलसिला नौ दिनों से जारी है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में मौतों का आकड़ा 94 से बढ़कर 2,009 हो गया है, जबकि 39,801 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। साथ ही 24 घंटों के भीतर 5,495 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिलने का रिकार्ड भी बना है।

देश में राजधानी मॉस्को कोराना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 115,909 है। बीते 24 घंटों में 6,169 नए मरीज सामने आए हैं।

रूस के उपभोक्ता व मानवाधिकार संगठन ने सोमवार को बताया कि रविवार को 247,842 लोगों को निगरानी में लिया गया। देशभर में अब तक 50.6 लाख जांच की जा चुकी है।

Created On :   11 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story