यूपी में कोराना के 147 नए मरीज कुल 3902 लोग संक्रमित, अब तक 88 मौतें
लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन से आया यह जानलेवा वायरस अब प्रदेश के हर जिले में पहुंच गया है। गुरुवार को 147 नए मरीज संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या 3,902 तक पहुंच गई है। वायरस अब तक 88 लोगों की जान ले चुका है।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 785, लखनऊ में 271, गाजियाबाद में 169, नोएडा में 249, लखीमपुर खीरी में 14, कानपुर में 312, पीलीभीत में 6, मुरादाबाद में 151, वाराणसी में 92, शामली में 33, जौनपुर में 13, बागपत में 25, मेरठ में 286, बरेली में 11, बुलंदशहर में 77, बस्ती में 46, हापुड़ में 61, गाजीपुर में 14, आजमगढ़ में 10, फिरोजाबाद में 194, हरदोई में 4, प्रतापगढ़ में 16, सहारनपुर में 208, शाहजहांपुर में 2, बांदा में 21, महाराजगंज में 11, हाथरस में 19, मिर्जापुर में 7, रायबरेली में 50, औरैया में 18, बाराबंकी में 10, कौशांबी में 6, बिजनौर में 46, सीतापुर में 26, प्रयागराज में 26 और श्रीकृष्ण धाम मथुरा में 56 लोगों की पहचान कोरोना पॉजिटिव मरीज की बन चुकी है।
इसी तरह बदायूं में 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर में 26, अमरोहा में 33, भदोही में 3, इटावा में 3, कासगंज में 7, संभल में 28, उन्नाव में 6, कन्नौज में 23, संत कबीर नगर में 34, मैनपुरी में 10, गोंडा में 21, मऊ में 2, एटा में 11, सुल्तानपुर में 14, अलीगढ़ में 66, श्रावस्ती में 14, बहराइच में 35, बलरामपुर में 5, अयोध्या में 1, जलौन में 36, झांसी में 30, गोरखपुर में 10, कानपुर देहात में 4, सिद्धार्थ नगर में 34, देवरिया में 4, महोबा में 3, कुशीनगर में 2, अमेठी में 13, चित्रकूट में 8, फतेहपुर में 6, हमीरपुर में 1, ललितपुर में 1, सोनभद्र में 1, फरु खाबाद में 8, बलिया में 1, अंबेडकर नगर में 2 और चंदौली में 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका है।
प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से अब तक 88 लोग अपने परिजनों को बिलखते छोड़ दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। राहत की बात यह कि अब तक 2072 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस कम और ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। बुधवार को कोरोना के 5833 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। साथ ही 370 सैंपलों का पूल बनाकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग में 27 पूल पॉजिटिव मिले।
Created On :   15 May 2020 1:00 AM IST