भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 29429 मामले सामने आए

India has the highest number of 29429 cases of Kovid-19 in one day.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 29429 मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 29429 मामले सामने आए
हाईलाइट
  • भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 29429 मामले सामने आए

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 29,429 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 582 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36,181 हो गया है और अब तक 24,309 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से इस तथ्य का खुलासा हुआ है।

पिछले तीन दिनों में मामलों की संख्या में एक लाख से अधिक तक का इजाफा हुआ है, जिसके साथ ही मंगलवार को देश ने नौ लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। 11 जुलाई को ही भारत ने आठ लाख की संख्या को पार कर लिया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 5,92,031 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो सक्रिय मामलों 3,19,840 से लगभग दोगुना है। रिकवरी दर अब 63.02 फीसदी तक पहुंच गई है, फिर भी भारत वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,20,161 नमूनों का परीक्षण किया गया है, क्योंकि परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क का विस्तार निरंतर जारी है। आज की तारीख में 1,206 से अधिक प्रयोगशालाओं ने लोगों के कोरोनावायरस परीक्षण को सक्षम बनाया है।

Created On :   15 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story