इंडिगो की चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान का यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला

IndiGos Chennai-Coimbatore flight turned out to be Corona positive
इंडिगो की चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान का यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला
इंडिगो की चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान का यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला

चेन्नई, 26 मई (आईएएनएस)। विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा है कि चेन्नई से कोयंबटूर की उसकी एक उड़ान में सोमवार को यात्रा कर चुका एक यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, कोयंबटूर हवाईअड्डे के डॉक्टर ने पुष्टि की है कि 25 मई की शाम 6ई 381 से चेन्नई से कोयंबटूर तक की यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

फिलहाल मरीज कोयंबटूर में ईएसआई स्टेट मेडिकल फैसिलिटी में क्वोरंटीन है।

बयान में कहा गया है, विमान में वह फेस मास्क, फेस सील्ड और ग्लोव्स सहित सभी एहतियाती उपायों के साथ बैठा था। इसके अतिरिक्त उसके आसपास दूसरा कोई यात्री नहीं बैठा था, जिसके कारण संक्रमण फैलने की संभावना काफी कम है।

बयान के अनुसार, इंडिगो के सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सैनिटाइज किया जाता है, और इस विमान को भी तत्काल प्रोटोकाल के अनुसार सैनिटाइज किया गया।

Created On :   27 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story