आईफोन 12 में हाई-एंड कैमरा लेंस की सुविधा

IPhone 12 features high-end camera lens
आईफोन 12 में हाई-एंड कैमरा लेंस की सुविधा
आईफोन 12 में हाई-एंड कैमरा लेंस की सुविधा
हाईलाइट
  • आईफोन 12 में हाई-एंड कैमरा लेंस की सुविधा

सैन फ्रांसिस्को, 6 जुलाई (आईएएनएस)। एप्पल कंपनी अपने आगामी आईफोन 12 सीरीज में हाई-एंड लेंस कैमरा फीचर के साथ आ सकती है।

मैकरुमर्स के रिपोर्ट के मुताबित, मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार, एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर लार्गन कथित तौर पर जुलाई में नए आईफोन के लिए कैमरा लेंस के शिपमेंट की शुरुआत करेगा। 2020 की दूसरी छमाही के लिए लार्गन के अनुमानित उत्पादन विंडो को चार से छह सप्ताह की देरी हो सकती है।

कुओ ने देरी होने का कोई उल्लेख नहीं किया है, लेकिन वैश्विक महामारी इसकी वजह हो सकती है।

आईफोन 12 सीरीज वैसे तो, सितंबर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब इसे नवंबर में लॉन्च होने की संभावना है।

आईफोन 12 हाई-एंड 6.7 और 6.1 इंच के साथ ट्रिपल कैमरा में आ सकता है। डिवाइस में लोवर इंड 5.4 और 6.1 इंच के साथ डबल लेंस के साथ आने की संभावना है।

Created On :   6 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story