अमेरिका, कनाडा में बेबी टैल्कम पाउडर नहीं बेचेगी जॉनसन एंड जॉनसन

Johnson & Johnson will not sell baby talcum powder in US, Canada
अमेरिका, कनाडा में बेबी टैल्कम पाउडर नहीं बेचेगी जॉनसन एंड जॉनसन
अमेरिका, कनाडा में बेबी टैल्कम पाउडर नहीं बेचेगी जॉनसन एंड जॉनसन

वाशिंगटन, 20 मई (आईएएनएस)। अमेरिका की हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) ने घोषणा की है कि वह अमेरिका और कनाडा में बेबी टैल्कम पाउडर बेचान बंद कर देगी। मीडिया रपटों के मुताबिक, कंपनी हजारों उपभोक्ताओं के मुकदमे का सामना कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर हो जाता है।

घोषणा कई सालों से चली आ रही मुकदमेबाजी के बाद आई है, जिसमें कंपनी को क्षतिपूर्ति के लिए अरबों डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया और यह 16,000 से अधिक उपभोक्ता मुकदमों का सामना कर रही है। आरोप है कि पाउडर में ऐसे पदार्थ का इस्तेाल होता है, जिससे कैंसर होने की आशंका रहती है।

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि कंपनी उत्पाद की बिक्री बंद करेगी, जो आने वाले महीनों में उसके अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय का 0.5 प्रतिशत है। लेकिन खुदरा विक्रेता मौजूदा स्टॉक को बेचना जारी रखेंगे।

फर्म ने कहा कि उपभोक्ता आदतों में बदलाव और उत्पाद की सुरक्षा के बारे में गलत जानकारी के कारण इसके बेबी पाउडर की मांग उत्तर अमेरिका में घट रही है।

Created On :   20 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story