कर्नाटक के मंत्री रवि हुए कोरोना पॉजिटिव

- कर्नाटक के मंत्री रवि हुए कोरोना पॉजिटिव
बेंगलुरू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि ने रविवार को कहा कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रवि राज्य के पहले मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
रवि कन्नड़ भाषा और संस्कृति विभाग के मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, एक हफ्ते के अंदर मैंने दो बार कोविड-19 जांच कराई। पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी पॉजिटिव आई।
पहली रिपोर्ट चूंकि निगेटिव आई थी, इसलिए उन्होंने तीसरी बार भी जांच कराई है रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
मंत्री ने शनिवार को कहा था कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं।
रवि ने कहा, मैं होम क्वारंटाइन हूं। मुझ में कोई लक्षण नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं अपने फार्महाउस में टहलता हूं।
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के और 2,798 मामले सामने आए और फिर 70 मौतें होने का पता चला। राज्य में कोरोना के कुल मामले अब 36,216 हो गए हैं और मौतों की कुल संख्या 613 हो गई है।
Created On :   12 July 2020 8:00 PM IST