केरल : कोरोना के 58 नए मामलों में एयर इंडिया के 7 और केबिन क्रू भी शामिल

Kerala: 7 more Air India cabin crew involved in 58 new Corona cases
केरल : कोरोना के 58 नए मामलों में एयर इंडिया के 7 और केबिन क्रू भी शामिल
केरल : कोरोना के 58 नए मामलों में एयर इंडिया के 7 और केबिन क्रू भी शामिल

तिरुवनंतपुरम, 30 मई (आईएएनएस)। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी राज्य में कोरोनावायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एयर इंडिया के सात और केबिन क्रू भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल 624 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है और अब तक 575 मरीज ठीक हो चुके हैं।

7 मई को मध्य पूर्व के देशों में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने का काम शुरू हुआ था।

शुक्रवार को एयर इंडिया के दो केबिन क्रू के कोरोना पॉजिटिव होने का पहला मामला सामने आया था। एयर इंडिया के नौ केबिन क्रू अब तक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

केरल में चार अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं जहां भारतीयों को लेकर लौटी उड़ानें उतरी थीं।

58 नए मामलों में से 17 विदेश से लौटे लोगों के मामले हैं और 31 भारत के विभिन्न जगहों

से लौटे लोगों के हैं, केवल 2 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।

अब तक 1,28, 953 लोग घरों में और 1,204 विभिन्न अस्पतालों में क्वारंटीन हैं।

शैलजा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,206 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

शनिवार को राज्य में 5 और इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया, इसके साथ ही कुल संख्या 106 हो गई।

Created On :   30 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story